Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहत्या आरोपितों की पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार

हत्या आरोपितों की पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार

बड़ौत। बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में सोमवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित सोनू और उसके साथी गुड्डू का मंगलवार को असारा-बुढ़पुर मार्ग पर पुलिस से सामना हो गया। बाइक सवार दोनों को पुलिस ने रोकना चाहा तो आरोपित फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया और वहीं पर गिर पड़ा जबकि गुड्डू फरार हो गया गया। सूचना पर बड़ौत छपरौली, बिनौली और दोघट थाना पुलिस के अलावा एसपी अभिषेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है। सोनू ने सोमवार की रात किरठल गांव में 23 वर्षीय रूपन की अपने साथी गुड्डू के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम मारपीट की पुरानी रंजिश को लेकर दिया गया था। हालांकि दो साल पहले हुए झगड़े में सोनू की नाक कट गई थी, उस झगड़े में दोनों पक्षों ने आपसी फैसला कर लिया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular