स्वास्थय : कोविशील्‍ड की दो खुराकों के बीच 12 से 16 सप्‍ताह का होगा अंतर, सलाहकार पैनल ने लिया फैसला

वैज्ञानिकों की सलाह पर लिया फैसला : डॉ. वीके पॉल

विजयालक्ष्मी

नई दिल्ली (हि.स.)। केन्द्र सरकार के पैनल ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्‍सीन कोविशील्‍ड की दो खुराकों में 12 से 16 सप्ताह का अंतर करने की सिफारिश की है। नेशनल टेक्‍नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने इसकी सिफारिश की है। कोवैक्‍सीन की दो खुराक के अंतराल नहीं बढ़ाया गया है। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि सरकार के पैनल की सिफारिश में यह फैसला लिया गया है। इस पैनल की अध्यक्षता डॉ. एन के अरोड़ा हैं। इस फैसले का वैक्सीन की उपलब्धता से कोई सरोकार नहीं है। 

उन्होंने बताया कि दुनिया भर के वैज्ञानिकों के साथ देश के वैज्ञानिकों के साथ सलाह मश्वरा के बाद कोविशील्ड वैक्सीन के दो खुराक के बीच 3-4 महीने का अंतर तय किया गया है। पहले यह अंतर 6-8 हफ्ते था। बात दें कि भारत ने पहले भी कोविड-19 की रोकथाम को लगाई जाने वाली वैक्‍सीन की दो खुराकों में अंतराल को बढ़ाया था। ब्रिटेन ने अपने यहां पर दो खुराकों के बीच 12 सप्‍ताह का अंतर करने का फैसला लिया है। कुछ डेटा के मुताबिक कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज के बाद करीब 80 फीसद मौतों को कम किया गया है। इसके अलावा संक्रमण की रफ्तार भी करीब 70 फीसद तक कम हुई है।

error: Content is protected !!