Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयस्लाटर हाउस पर पुलिस का छापा, कई कुंतल मांस बरामद

स्लाटर हाउस पर पुलिस का छापा, कई कुंतल मांस बरामद

मनोज तिवारी

अयोध्या। अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर एक हजार कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस को उस समय जबरदस्त सफलता हाथ लगी जब चुपके से चल रहे अवैध स्लाटर हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने एक हजार कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया। मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गोली भी लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि लगभग एक हजार कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और रैकेट में शामिल सरगना की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गयी है। चारों अभियुक्त वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ और जौनपुर के रहने वाले हैं। घटना आज सुबह उस समय हुई, जब प्रतिबंधित मांस काटकर ट्रकों में लोड किया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular