स्ट्रांग रूम कोठारी हॉल की बत्ती हुई गुल, भाजपा उम्मीदवार ने काटा बवाल
अन्य प्रत्याशियों ने जताया प्रशासन पर भरोसा
सीडीओ बोले, जिन्हें है शंका देख लें सीसीटीवी फुटेज
झांसी(हि. स.)। निकाय चुनाव 2023 के 04 मई को हुए प्रथम चरण के मतदान के बाद बीकेडी स्थित कोठारी हॉल को स्ट्रांग रूम बनाते हुए सभी ईवीएम व कुछ नगर पंचायतों की मतपेटियां सुरक्षित रख दी गई थी। उसके बाद से वहां की सुरक्षा पुलिस व प्रशासन के हाथों में है। बीती रात स्ट्रांग रूम की चंद मिनट्स के लिए बत्ती क्या गुल हुई, भाजपा महापौर उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य ऐसे लाल-पीले हो गए, मानो उन्हें 440 वोल्ट का झटका लग गया हो। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की धमकी दे डाली। तो दूसरी ओर अन्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रशासन पर अपना भरोसा जताया। इस पर सीडीओ ने संदेह करने वालों को सीसीटीवी फुटेज देखने की नसीहत भी दी।
हुआ यूं कि बुधवार की रात करीब 10 बजे अचानक स्ट्रांग रूम कोठारी हाल की बिजली चली गई। प्रशासन की ओर से ड्यूटी पर लगाए गए लोगों ने कुछ ही देर में जेनरेटर चलवाया। लेकिन उससे पूर्व इसकी सूचना भाजपा मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल को मिल गई। वह अपने लाव लश्कर के साथ स्ट्रांग रूम के बाहर जा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। बिहारी लाल के स्ट्रांग रूम के बाहर हंगामें की खबर मिलते ही सपा व बसपा उम्मीदवार भी पहुंच गए। बताया गया कि बुधवार रात लगभग 10 बजे एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेने बीकेडी गए थे।
उनके पहुंचने के कुछ ही देर बाद अचानक लाइट चली गयी। इसकी सूचना भाजपा उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और बिना कुछ सुने एसपी सिटी से भिड़ गए। इसी बीच सपा मेयर प्रत्याशी सतीश जतारिया भी पहुंच गए। सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर भरोसा जताया, जबकि बिहारी लाल ने अधिकारियों पर मुख्यमंत्री से शिकायत का दबाव बनाया।
सीडीओ जुनैद अहमद ने बताया कि बिजली जाने के बाद जेनरेटर चलाने में महज कुछ मिनट लगे, स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है। जिन्हें किसी प्रकार की आशंका है, उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखा दिए जाएंगे।
महेश/राजेश तिवारी