सीबीएसई 12वीं के नतीजे : हमीरपुर में सना आफरीन ने किया टॉप
-96.4 फीसद अंक किया हासिल, क्राइस्ट कान्वेंट में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
हमीरपुर(एजेंसी)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की परीक्षा में राठ कस्बे के क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल की सना आफरीन ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में टाँप किया है। वहीं इस स्कूल के दस विद्यार्थियों ने भी सर्वाधिक अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया है।
क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक एस धनवालन व प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल ने सोमवार को शाम बताया कि विद्यालय की सना आफरीन ने 96.4 फीसदी अंक लाकर टॉप किया। इसके अलावा हेमन्त कुमार ने 95.2 फीसदी, हर्षवर्धन सिंह ने 94.6 फीसदी, दीपेश साहू ने 93.8 फीसदी, जीवन ज्योति ने 93.2 फीसदी, उमर खान ने 93 फीसदी,नीरज गौतम ने 90.8 फीसदी, रिया गुप्ता ने 90.8 फीसदी,हिमांशु सुल्लेरे ने 90.2 फीसदी, प्रवेंद्र अनुरागी 90.4 फीसदी व रिकेश राजपूत ने 90.2 फीसदी, यशवर्धन सिंह ने 89.4 फीसदी,संजय कुमार ने 86.8 फीसदी,प्रखर सिंह ने 88.4 फीसदी, मनीष कुमार ने 87.8 फीसदी, अंशल खान ने 87 फीसदी, अभिषेक कुमार ने 86.8 फीसदी, आंशिका वर्मा ने 85.4 फीसदी , मोनिका सिंह ने 85.2 फीसदी व नील राजपूत ने 85 फीसदी अंक प्राप्त किये। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक इस धनवालन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
हिन्द एंजिल्स का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
आज सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसे देख बच्चों के चेहरे खिल उठे। राठ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया। विद्यालय की डायरेक्टर इंजीनियर शिवांगी राजपूत व स्वदेश राजपूत ने बच्चों को माला पहना कर सम्मानित किया।
विद्यालय की छात्रा अवनि बुधौलिया ने 94.8 प्रतिशत, शिवम गुप्ता ने 94.8 प्रतिशत,पीयूष सोनी ने 94.8 प्रतिशत, विनीत सोनी ने 94.2 प्रतिशत, सौम्या कुमारी ने 92.4 प्रतिशत, वंशिका अग्रवाल ने 92.4 प्रतिशत, मुनीन्द्र प्रताप ने 91.8 प्रतिशत, श्रुति अग्रवाल 90 प्रतिशत, आदित्य पालीवाल 89.4 प्रतिशत, अंशुल यादव 89.4 प्रतिशत,योग गुप्ता 88.6 प्रतिशत, उदय प्रताप 88.2 प्रतिशत,राहुल सिंह 87.8 प्रतिशत, हेमेंद्र राज 87.8 प्रतिशत,आरिफ 87.6 प्रतिशत,पलक ने 86.6 प्रतिशत, प्रिन्स कुमार 85.6 प्रतिशत,दीक्षा राज 84.8 प्रतिशत, अफराह जैन 84.2 प्रतिशत,विशाल साहू 84.0 प्रतिशत,कुलदीप 82.8 प्रतिशत व फैजान ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
डायरेक्टर शिवांगी राजपूत ने बच्चों का मुंह मीठा करा कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबन्धक रामहेत सिंह ने बच्चों की सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों की मेहनत को दिया। डायरेक्टर स्वदेश राजपूत ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की है। जिससे विद्यालय को बच्चों पर गर्व है। इस दौरान शिक्षक आदर्श खरे,प्रदीप मिश्र,आर. पी सोनी व प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।