Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलसिद्धार्थनगर में एसपी सहित 51 नए कोरोना संक्रमित मिले

सिद्धार्थनगर में एसपी सहित 51 नए कोरोना संक्रमित मिले

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जिले में शनिवार को कोरोना के 51 मरीज मिले हैं। इसमें नौगढ़ में एसपी समेत 23, बढ़नी,शोहरतगढ़, भनवापुर में दो-दो, खुनियांव, बांसी और डुमरियागंज में एक-एक, उस्का में चार, खेसरहा, बर्डपुर व इटवा में तीन-तीन, लोटन में छह मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. आई वी विश्वकर्मा ने बताया कि सभी मरीजों को आइसोलेट करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular