संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जिले में शनिवार को कोरोना के 51 मरीज मिले हैं। इसमें नौगढ़ में एसपी समेत 23, बढ़नी,शोहरतगढ़, भनवापुर में दो-दो, खुनियांव, बांसी और डुमरियागंज में एक-एक, उस्का में चार, खेसरहा, बर्डपुर व इटवा में तीन-तीन, लोटन में छह मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. आई वी विश्वकर्मा ने बताया कि सभी मरीजों को आइसोलेट करा दिया गया है।
