Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलसात चौकी प्रभारी समेत 22 दारोगाओं का कार्य क्षेत्र बदला

सात चौकी प्रभारी समेत 22 दारोगाओं का कार्य क्षेत्र बदला

संवाददाता

बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा व जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने सात पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ 22 दरोगाओं का तबादला किया है। इनमें शहर कोतवाली के सिविल लाइन, रौता, सोनूपार, कप्तानगंज की महराजगंज, पुरानी बस्ती की प्लास्टिक काम्पलेक्स, लालगंज व मुंडेरवा की प्लास्टिक काम्पलेक्स चौकियां शामिल हैं। पुलिस कार्यालय के अनुसार अतिरिक्त निरीक्षण अपराध थाना कोतवाली से देवनंदन उपाध्याय को पुलिस लाइन भेजा है। चौकी प्रभारी रौता कन्हैया पांडेय को एसएसआई परसरामपुर बनाया गया है। लाइन से एसआई दीपक सिंह को चौकी प्रभारी महराजगंज थाना कप्तानगंज और यहां तैनात विनोद कुमार चतुर्वेदी को थाना कप्तानगंज भेजा गया है।
चौकी प्रभारी सिविल लाइन अभिषेक सिंह को थाना नगर, अपराध शाखा से एसआई दुर्गा प्रसाद को मानीटरिंग सेल, अरविन्द शाही को एसएसआई कोतवाली, वाल्टरगंज के एसआई सर्वेश कुमार को जन शिकायत प्रकोष्ठ, छावनी थाने से एसआई इन्द्रभूषण सिंह को चौकी प्रभारी सिविल लाइन, कोतवाली से सचिन्द्र को चौकी प्रभारी लालगंज, नगर से एसआई चंद्रकांत पांडेय को चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज, यहां तैनात रविन्द्र सिंह को थाना मुंडेरवा भेजा गया है। परसरामपुर से राममिलन पांडेय को थाना लालगंज, लालगंज से एसआई सुरपति त्रिपाठी को चौकी प्रभारी रौता, लालगंज से योगेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी सोनूपार, लालगंज से भीम सिंह को एसएसआई कप्तानगंज, दिवाकर प्रसाद यादव को एसएसआई सोनहा, पुलिस लाइन से एसआई संतोष कुमार सिंह को एसएसआई नगर, गौर से एसआई प्रदीप कुमार सिंह को चौकी प्रभारी प्लास्टिक काम्पलेक्स और यहां तैनात बांकेलाल को एसएसआई लालगंज बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular