Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता महंगाई के विरोध में बजाएंगे लाउडस्पीकर

सपा नेता महंगाई के विरोध में बजाएंगे लाउडस्पीकर

वाराणसी (हि.स.)। लाउडस्पीकर पर अजान के समय हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों के हनुमान चालीसा बजाने के विवाद में समाजवादी पार्टी भी कूद गई है। पार्टी के स्थानीय नेता और पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने रविवार को लक्सा स्थित अपने आवास के छत पर लाउडस्पीकर लगवा लिया है। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि अब उनके छत से महंगाई और बेरोजगारी जैसे मसले को लेकर लाउडस्पीकर पर गाना बजेगा। प्रतिदिन सुबह-शाम ‘महंगाई डायन खाए जात है…’ जैसे गाने को बजाकर क्षेत्र की जनता के सामने महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की नाकामी को बताएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय देश-प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा का मसला तो जानबूझकर उछाला जा रहा है। जिससे बुनियादी समस्याओं की ओर जनता का ध्यान ही न जाए। उन्होंने कहा कि आज देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा है। लाउडस्पीकर से सुनाई देने वाली अजान और हनुमान चालीसा नहीं है। वह दावा करते हैं कि जब तक उनके जैसे समाजवादी लोग जिंदा हैं, जनता से जुड़े मुद्दे ही उठाते रहेंगे। वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर छिड़े विवाद में वाराणसी में ज्ञानव्यापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े भाजपा नेता सुधीर सिंह अपने घर पर लाउडस्पीकर लगाकर पांच वक्त हनुमान चालीसा बजाने के साथ समर्थकों संग पाठ भी कर रहे हैं। जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई का गाना बजाकर महंगाई के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करने का दावा किया है।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular