Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश शिक्षकों को अप्रैल 2021 से नहीं मिला अंशदान, नाराज माध्यमिक शिक्षक संघ...

 शिक्षकों को अप्रैल 2021 से नहीं मिला अंशदान, नाराज माध्यमिक शिक्षक संघ 15 जुलाई को देगा धरना

मीरजापुर(हि.स.)। जनपद के शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रान्त खाते में अप्रैल 2021 तक का ही अंशदान जमा हुआ है। जबकि दो करोड़ रुपये का बजट पड़ा हुआ है। इसके अलावा प्रान्त खाते में अप्रैल 2021 की कटौती का पूर्व अंशदान नहीं भेजा गया है। इस पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डा. रमाशंकर शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों के कई प्रकार के अवशेष देयक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पेंडिंग पड़ा है। इस संबंध में कई बार संगठन की ओर से वार्ता की गई और कई बार बिंदुवार समस्याओं की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई, किंतु समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हो सका। सबसे बड़ी समस्या एनपीएस अंशदान के विलंब होने की है। समस्याओं का समाधान न होने से माध्यमिक शिक्षक संघ में आक्रोश है। समाधान न होने पर संगठन 15 जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देगा।

गिरजा शंकर/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular