विधानसभा अध्यक्ष बनकर शाहजहांपुर के एसपी को फोन करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष बनकर शाहजहांपुर के एसपी को फोन करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपीत के बारे अन्य जानकारियां जुटा रही है।
पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द ने बताया कि विगत दिनों वो अपने ऑफिस में बैठक कर फरियादियों की शिकायते सुन रहे थे। इस बीच उनके सीयूजी नम्बर पर एक युवक का फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित बताकर उनसे बात की। उसने कहा कि वो किसी व्यक्ति को भेज रहा है। उसने यह भी कहा कि उक्त व्यक्ति से मिल लेने और उसको भी ऐसा लगना चाहिए कि उनकी उनसे बात हुई है। एसपी ने बताया कि उक्त बातों से उन्हें फोन करने वाले व्यक्ति पर सन्देह हुआ। सन्देह के आधार पर उक्त फोन नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया और उसकी कॉल डिटेल भी निकलवाई गई।
सर्विलांस व कॉल डिटेल के जरिये पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष बनकर फ़ोन करने वाले युवक को ढूंढ निकाला जोकि पुवायां क्षेत्र का रहना वाला गौरव मिश्रा था। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को एसपी के सामने पेश किया। जहां युवक कान पकड़ कर अपने किये माफी मांगने लगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त युवक इससे पहले यहां के जिलाधिकारी, एसडीएम पुवायां समेत जिले के कई अधिकारियों को फोन करके रौब गांठ चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपीत युवक से पूछताछ कर रही है और उसके बारे में अन्य जानाकरी भी जुटा रही है। जिसके बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी ।