विकास दुबे के भाई अमर दुबे के एनकाउन्टर स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण
हमीरपुर। जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को मौदहा क्षेत्र में उस घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां कुछ माह पहले गैंगेस्टर विकास दुबे के साथी और भतीजा अमर दुबे का एनकाउन्टर हुआ था। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने कस्बे में बिना मास्क लगाये बड़ी संख्या में लोगों को देख नाराजगी जतायी। एसपी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह आज पहली बार मौदहा कस्बे पहुंचे जहाँ उन्होनें बाजार में बिना मास्क लगाये लोगों की खासी भीड़ देख कर चिंता जताई और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि एनाउंसमेंट एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधान रखें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी बनाये रखने की जरूरत बताई है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कस्बे के इंगोहटा मार्ग में उस जगह पर भी पहुंचे जहाँ कुछ माह पहले विकास दुबे के साथी अमर दुबे का मौदहा पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने इन्काउन्टर किया था।
कस्बे के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मौदहा कस्बा जनपद का एक बड़ा कस्बा है यहाँ के लोगों को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना पुलिस का काम है और इस काम को सफल बनाने के लिए जनता जनार्दन का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। जिले का चार्ज संभालने के बाद यह जिम्मेदारी बनती है कि सभी कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी रखी जाये।प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों पर उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं एवं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल किये गए हैं इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित क्षेत्रधिकारी सौम्या पाण्डेेेय तथा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला मौजूूद रहे हैं।