विकास कार्यों की समीक्षा में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि
प्रयागराज (हि.स.)। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बुधवार को संगम सभागार में 37 बिन्दुओं के विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यों में रूचि न लेने के कारण पैक्सफेड एवं सिडको कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार किए जाने के लिए कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए निराश्रित पशुओं के टीकाकरण एवं गोवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग के कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। पंचायतीराज विभाग द्वारा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों एवं हैण्डपम्पों की रिवोर-मरम्मत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रिबोर किए गए हैण्ड पम्पों की जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं वृद्धा पेंशन योजना की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, श्रम विभाग की समीक्षा में श्रमिक पंजीयन, अधिष्ठान पंजीयन एवं उपकर संग्रहण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, जिला विकास अधिकारी ए.के मौर्या, अर्थ संख्ययिकी अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।