Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में पंचायत चुनाव से पहले खूनी संघर्ष, पूर्व प्रधान की हत्‍या

वाराणसी में पंचायत चुनाव से पहले खूनी संघर्ष, पूर्व प्रधान की हत्‍या


वाराणसी । जिले में पंचायत चुनाव से पहले पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्‍या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस इस वारदात की वजह चुनावी और निजी रंजिश के साथ ही जमीन विवाद को मानकर तफ्तीश कर रही है। मृतक पूर्व प्रधान की पहचान पप्पू यादव (45) के रुप में हुई। मृतक पप्पू के दो पुत्र है। जानकारी के मुताबिक, विजेंद्र यादव जब अपनी बाइक से घर लौट रहे थे हैं तो सैरा गांव के पास घात लगाए बदमाशों ने उनको गोली मार दी और भाग निकले। इसके तुरंत बाद ही उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन वहां आने आने पर विजेंद्र यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक पप्पू यादव व उसकी पत्नी ममता यादव 2005 से लगातार प्रधान थी। जिसमे 2005 में पहली बार पप्पू यादव प्रधान पद के लिये चुना गया था, उसके बाद से लगातार उसकी दो बार उसकी पत्नी ममता यादव ग्राम सभा की प्रधान थी और इस बार वह स्वम चुनाव लड़ रहा था जिससे आस पास के लोग इससे रंजिश रखते थे और इस बार भी वह अच्छी स्थिति में था। इस वारदात के बारे में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि परिजनों से यही पता लगा है कि सीने में सात गोली मारी गई है। फिलहाल शव बीएचयू मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कितनी गोली मारी गई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular