लाइसेंसधारी महिला की मौत के बाद पूर्व प्रधान पति और बेटे पर रायफल जमा न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
– थाना पाकबड़ा उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर लिखा गया मुकदमा
मुरादाबाद (हि.स.)। थाना पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाली लाइसेंसधारी महिला की मौत के बाद उसके पति पूर्व प्रधान और बेटे पर थाने में रायफल जमा न करने के आरोप में थाना पाकबड़ा उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर बुधवार को आरोपित पति और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वादी दरोगा संजय त्यागी ने बताया कि आरोपित पिता-पुत्र को लाइसेंस निरस्त होने का नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने नजर अंदाज कर दिया था।
थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव में मौढ़ा तैय्या निवासी पूर्व प्रधान दीपक शर्मा की पत्नी नीतू शर्मा के नाम रायफल का लाइसेंस था। छह माह पहले महिला की मृत्यु हो चुकी है। महिला के वारिसान दीपक और बेटे कुशाग्र ने रायफल को अब तक थाने या दुकान में जमा नहीं किया है। बेटा कुशाग्र अमरोहा के मोहल्ला कटरा गुलाम में रहता है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले दरोगा संजय त्यागी का कहना है कि दीपक शर्मा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नियम के अनुसार असलहे को थाने या दुकान में जमा करना होता है।
लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने नीतू शर्मा के नाम जारी रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दीपक शर्मा और उसके बेटे कुशाग्र को नोटिस भेज दिया गया। बावजूद इसके अब तक पिता-पुत्र ने रायफल थाने या दुकान पर जमा नहीं की है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बुधवार को थाना पाकबड़ा में आरोपित पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर लिया गया है।
निमित जायसवाल/सियाराम