लखनऊ होकर चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस निरस्त,बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने किसान आन्दोलन की वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 02332 हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 19 नवम्बर को जम्मूतवी से निरस्त कर दिया है। इसके अलावा गोरखपुर-देवरिया रेल खंड पर आज से पुल के लिए गर्डर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसलिए कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर- देवरिया रेलखंड पर पुल के लिए गर्डर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसलिए 04185 ग्वालियर -बरौनी स्पेशल ट्रेन 18,19, 21 व 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। इसी तरह से 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 18,19,21,22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज- गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 18,19,21 व 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि 04407 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 19 व 21 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 19 व 22 नवम्बर को गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
इसके अलावा पंजाब में कृषि बिल को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बुधवार को निरस्त है। जबकि 02232 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस बुधवार और गुरुवार को लखनऊ के लिए रवाना नहीं होगी। इसी तरह 03255 पाटलिपुत्र- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी आज रद्द कर दी गई है। वापसी में गुरुवार को ट्रेन 03256 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 02332 हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से गुरुवार को रद्द रहेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी।
03307 धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 और 19 नवम्बर को अम्बाला कैंट में निरस्त कर दी जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 18 और 19 नवम्बर को अम्बाला कैंट से ही लखनऊ की ओर रवाना होगी। अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 19 नवम्बर को अम्बाला कैंट से दिल्ली होकर लखनऊ की ओर आएगी।