लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने लखनऊ से निरस्त हुई कई ट्रेनों के मार्गों पर गुरुवार से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण की वजह से 14 सितम्बर तक अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
परिवहन निगम प्रशासन ने यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए लखनऊ क्षेत्र से करीब 50 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। ये बसें यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को अब आने-जाने में दिक्कतें नहीं होंगी। फिलहाल लखनऊ से अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन ट्रेनों के बहाल होने तक होता रहेगा।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि रेलवे के ब्लॉक की जानकारी मिली है। यात्रियों को दिक्कतें न होने पाए इसलिए लखनऊ क्षेत्र से कई रूटों पर अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय किया गया है।
चारबाग बस स्टेशन से करीब आधा दर्जन मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसमें प्रमुख रूप से लखनऊ से बछरांवा, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ आदि मार्ग शामिल हैं।
रेलवे रायबरेली स्टेशन पर नॉन-इंटरलाकिंग और गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य कर रहा है। इसलिए लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन 14 सितम्बर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है।
