लखनऊ: बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर आशियाना और शारदानगर योजना में रविवार को बंगला बाजार रोड पर आवाजाही बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दी गई. इन दोनों जगहों पर भी कोरोना के मरीज अधीक संख्या में मिले थे. इस रोड से रोजाना करीब 20 हजार वाहन अलग-अलग इलाकों में जाने के लिए गुजरते हैं. राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. शहर में ऐसा लग रहा है जैसे मिनी लॉकडाउन लगाया गया हो.
राजधानी लखनऊ के बहुत कम ऐसे इलाके हैं, जहां सड़कों पर बेरीकेडिंग कर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के आंकड़ों के मुताबिक करीब 950 इलाकों में बेरीकेडिंग की जा चुकी हैं. इसके अलावा एकल केस मिलने पर घरों को भी सील करने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा चालू हैं.
