Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ : बड़े प्राइवेट अस्पताल में आक्सीजन खत्म, नोटिस चस्पा

लखनऊ : बड़े प्राइवेट अस्पताल में आक्सीजन खत्म, नोटिस चस्पा

सबसे बड़े जिला अस्पताल बलरामपुर में कुछ ही घंटों का ही ऑक्सीजन रह गया है। प्राइवेट अस्पतालों में तो ऑक्सीजन का स्टॉक ही खत्म हो गया है। मेयो हॉस्पिटल ने गेट के बाहर ऑक्सीजन के स्टॉक खत्म होने और अपने मरीजों को हायर सेंटर ले जाने का नोटिस चिपका दी है। टीएस मिश्र हॉस्पिटल से भी मरीजों को ले जाने को कह दिया गया है। कुछ और प्राइवेट अस्पतालों में भी आक्सीजन खत्म होने की बात कही जा रही है।  

बलरामपुर अस्पताल में 290 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन के संकट को लेकर सीएमओ और डीएम को पिछले कई दिनों से लगातार मेल और फोन के माध्यम से सूचित कर रहा है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।

सीएमएस डॉ आर के गुप्ता ने बताया ऑक्सीजन का स्टॉक जल्द खत्म होने वाला है। वहीं अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन के मुताबिक अभी सात से आठ घंटे की ऑक्सीजन मौजूद है। वहीं अस्पताल प्रबंधन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दो-तीन दिनों से लगातार मेल करके वह फोन के माध्यम से जानकारी दे रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular