लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होते ही निरस्त की गई 05043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 05205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस और 02532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होते ही निरस्त की गई 05043 लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस, 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 05205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस, 05070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस और 02532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न तारीखों में अगले आदेश तक बहाल कर दिया है।
उन्होंने बताया कि 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 10 जून से, 05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून से, 05206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 12 जून से, 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 13 जून से अगले आदेश तक चलाई जाएंगी।
इसी तरह से 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 से 24 जून तक हर गुरुवार को, 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 26 जून तक हर शनिवार को, 05070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 जून से, 05069 गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक चलाई जाएंगी।
सीपीआरओ ने बताया कि 02531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 जून से, 02532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 जून से, 05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 15 जून से, 05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस 14 जून से, 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 10 जून से और 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11 जून से अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें पूर्व की समय सारिणी और प्लेटफार्म से चलेंगी। इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।