राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाएं

नई दिल्ली (हि.स.) । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की देशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दीं।राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद की शिक्षाओं के अनुसार, आइए, हम सब, समाज की खुशहाली और देश में अमन व सुकून के लिए कार्य करें। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाले मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, पवित्र पैगम्बर ने मानवता को दया और सार्वभौमिक भाईचारे का धार्मिक मार्ग दिखाया। मिलाद-उन-नबी परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर प्रार्थना करने का एक अवसर होता है। लेकिन इस साल, कोविड-19 महामारी के कारण, मैं अपने साथी नागरिकों से विनती करता हूं कि कोविड-19 के स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए, मिलाद-उन-नबी को एक विनम्र तरीके से मनाया जाए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं। आशा है कि यह दिन सभी ओर करुणा और भाईचारा कायम रखे। सब लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें। ईद मुबारक! 

error: Content is protected !!