रायबरेली:चोरी के झूठे मामले में पुलिस द्वारा युवकों की बर्बरता से पिटाई, नाराज़ लोगों ने घेरी पुलिस चौकी
रायबरेली (हि. स.)। चोरी के झूठे मामले में पुलिस की बर्बरतापूर्वक युवकों की पिटाई का एक और मामला सामने आया है। पुलिस के इस उत्पीड़न से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चौकी भोजपुर का घेराव किया और कारवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर आलाधिकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया।
उल्लेखनीय है कि उन्नाव जनपद के शुक्लागंज कस्बे के ऋषि नगर मोहल्ले में रहने वाले सोनू सोमवार को भोजपुर आया था। वह शराब के नशे में धुत होकर भोजपुर की सब्जी मंडी में पड़ा था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उनके रिश्तेदार भोजपुर के ही रहने वाले राजू तिवारी पुत्र दुर्गाशंकर व घर में मौजूद उन्नाव जिले के रामपुर गांव के रहने वाले बबलू को दी। वह लोग सोनू को उठाकर अपने घर ले आये। सुबह जब सोनू का नशा उतरा तो उसने कहा कि मेरी सोने की चेन व अंगूठी गायब है।
इस बाबत सोनू ने चौकी इंचार्ज भोजपुर प्रशांत भदोरिया को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने राजू को बुलाकर पूछताछ किया, लेकिन सोनू की सहमति से दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया। बुधवार को उसने दूसरा प्रार्थना पत्र दिया इस पर चौकी इंचार्ज ने दोनों युवकों राजू और बबलू को बुला कर बेरहमी से पिटाई की।पुलिस की पिटाई से दोनों चलने फिरने में लाचार हो गए।दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।इस बाबत गुरुवार को लोगों ने नाराज होकर चौकी का घेराव किया और चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए जारी है।पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार मामला संज्ञान में आया है,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।