योगी सरकार 15 दिन पहले ही एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खोलेगी दुधवा नेशनल पार्क

-पर्यटन और रोजगार बढ़ाने को तय तिथि से पहले ही पार्क खोलने का फैसला
-दस साल से कम उम्र के बच्चों को जंगल सफारी पर रोक
-शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन के साथ होगा पर्यटन
-कोरोना के कारण हाथी की सवारी और गैंडा सफारी पर भी रोक

लखनऊ (हि.स.)।   हरे भरे जंगल और उनके बीच स्वच्छंद विचरण करते वन्यजीवों के मनोरम दृश्य देखने का इंतजार कर रहे लोगों की चाहत योगी सरकार पूरी करने जा रही है। राज्य सरकार एक  नवंबर से दुधवा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। कोविड की चुनौती के बीच प्रदेश के सबसे बड़े वन पर्यटन क्षेत्र को खोलने के फैसले को योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। 
आपदा के बीच अवसर तलाशने के मूल मंत्र पर चल रही योगी सरकार दुधवा नेशनल पार्क को पर्यटन के लिए खोल कर देश और दुनिया के सामने एक और साहसिक उदाहरण पेश करने जा रही है। इतना ही नहीं कोरोना के कारण पिछले सत्र में करीब चार महीने पहले बंद हुए दुधवा को इस बार परंपरागत तिथि से भी 15 दिन पहले ही खोला जा रहा है। 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि सरकार ने नेशनल पार्क को खोलने के साथ ही कोरोना से निपटने की तैयारियां भी कर ली हैं। दुधवा आने वाले पर्यटकों को शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने और सेनिटाइजेशन के निर्देश खास तौर पर जारी किए गए हैं। दस साल से कम उम्र के बच्चों को जंगल सफारी की सैर करने की अनुमति नहीं होगी। रुकने, खाने और घूमने के नियमों में कोरोना को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए गए हैं। एक कमरे में दो से अधिक पर्यटकों के रुकने की अनुमति नहीं होगी। कैंटीन में एक साथ कई लोग खाना नहीं खा सकेंगे। निश्चित संख्या में ही कैंटीन में एक बार में प्रवेश दिया जाएगा। 
प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटक इस बार हाथी की सवारी भी नहीं कर सकेंगे। शारीरिक दूरी के नियम को देखते हुए हाथी की सवारी पर रोक लगाई गई है। हाथी की सवारी न होने से पर्यटक गैंडा सफारी भी नहीं जा सकेंगे। पर्यटकों को सठियाना, सोनारीपुर, किशनपुर समेत बांके ताल तक सैलानियों को सैर करने की अनुमति होगी। 
उन्होंने बताया कि नेशनल पार्क खोलने से पहले वहां के कच्चे मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही साफ सफाई और रास्तों से अवरोध हटाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। प्रवक्ता के अनुसार योगी सरकार दुधवा में पर्यटन शुरू करने के साथ जहां आर्थिक ढांचे को मजबूत करने की कोशिश कर रही है वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है। 
 

error: Content is protected !!