योगी सरकार ने जेवर अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 68.61 लाख किए जारी

लखनऊ। योगी सरकार ने जनपद गौतबुद्धनगर में अन्तरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर की स्थापना को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए धनराशि जारी की है।  
प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को बताया कि एयरपोर्ट की स्थापना के लिए अर्जित किये जा रहे 06 गांवों की भूमि के पंजीकृत मूल्य की धनराशि 68.61 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत के साथ इस धनराशि को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में व्यय करने की स्वीकृत प्रदान की है। इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
प्रस्तावित धनराशि को आहरित कर किसी बैंक खाते में नहीं रखा जाएगा। जारी की गई धनराशि का आहरण व व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जाएगा। धनराशि का आहरण केवल तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार किया जायेगा।
निदेशक, नागरिक उड्डयन की जिम्मेदाीर होगी कि वह सुनिश्चित करेंगे कि तय कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है तथा इसके लिए पूर्व में अन्य किसी अन्य योजना स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है।

error: Content is protected !!