Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी एटीएस के ऑपरेशन पर सवाल मायावती ने उठाए सवाल, चुनाव से...

यूपी एटीएस के ऑपरेशन पर सवाल मायावती ने उठाए सवाल, चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता हैं

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी एटीएस के ऑपरेशन पर सवाल उठाकर कहा कि चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता है। मायावती ने ट्विटर पर लिखा कि ”यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भंडाफोड़ कर मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार आंतकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है,तब यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए। वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि ”यूपी विधानसभा चुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है। अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है,तब पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गिरफ्तारी को लेकर विवादित बयान देकर कहा था कि उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है।
इसके पहले रविवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि अलकायदा के आतंकियों ने 15 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों को दहलाने की साजिश रची थी। उनके आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े होने का पर्याप्त सबूत है। एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है। पूछताछ और छापेमारी जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular