युवा सपा नेता सूरज सिंह ने परिजनों को बंधाया ढांढस, मदद दी


गोंडा । महराजगंज मोहल्ले में कुएँ में गिरकर मृत युवकों के घर गुरुवार को पहुंच कर सपा नेता सूरज सिंह ने परिजनों से मिलकर उनका दुख बाँटा।मृतक मन्नू सैनी की पत्नी पूनम सैनी ने श्री सिंह से बताया कि वह एलबीएस डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। तीन पुत्रों की माँ है, वह आगे भी पढ़ाई करना चाहती है। पढ़ाई पूरी होने पर सरकारी नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहती है। सपा नेता सूरज सिंह ने भरोसा दिलाया कि पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी और हम सब समाजवादी मिलकर सरकार से सभी मृतकों के लिए 20-20 लाख रुपए के साथ ही सरकारी नौकरी की माँग भी करेंगे। एम्स इंटर कॉलेज के संस्थापक अभय श्रीवास्तव ने कहा कि मन्नू सैनी बहुत ही जिम्मेदार और शरीफ इंसान थे।उन्होंने बताया कि सपा नेता ने दोनों परिवारों को 20 हज़ार और 10 हज़ार की आर्थिक मदद की है। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, संजय साहू, प्रदीप तिवारी रहे।

error: Content is protected !!