यशवंतपुर- हजरत निजामुद्दीन -यशवंतपुर तथा वास्को -हजरत निजामुद्दीन- वास्को के बीच चलेगी क्लोन स्पेशल ट्रेनें
मुंबई। यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यशवंतपुर -हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर सप्ताह में दो बार तथा वास्को-हजरत निजामुद्दीन- वास्को सप्ताह में एक बार क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल पुणे मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन क्लोन स्पेशल यात्री गाड़ियों का किराया हमसफर ट्रेनों की भांति रहेगा। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम आरक्षण करना आवश्यक है।गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।
1. यशवंतपुर -हजरत निजामुद्दीन -यशवंतपुर क्लोन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06523 दिनांक 23.9.2020 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 13.55 बजे यशवंतपुर से रवाना होकर अगले दिन मिरज 3.05 बजे, पुणे 8.25 बजे पहुंचेगी तथा तीसरे दिन 12.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी तरह क्लोन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06524 दिनांक 26.9.2020 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 08.45 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होकर अगले दिन पुणे 10.25 बजे, मिरज 16.25 बजे तथा तीसरे दिन 6.20 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में अरसिकेरे, हुबली, बेलगावी, मिरज, पुणे, मनमाड, भुसावल, भोपाल तथा झांसी इन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 12 एसी थ्री तथा 4 स्लीपर कोच होंगे।
2. वास्को-हजरत निजामुद्दीन-वास्को क्लोन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 07379 दिनांक 25.9.2020 से प्रत्येक शुक्रवार को 12.30 बजे वास्को से रवाना होकर मिरज 20.45 बजे, पुणे अगले दिन 2.05 बजे तथा तीसरे दिन 4.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार क्लोन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 07380 दिनांक 27.9.2020 से प्रत्येक रविवार को 13.00 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होकर अगले दिन पुणे 14.20 बजे, मिरज 20.15 बजे तथा तीसरे दिन 4.45 बजे वास्को पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में मडगांव, लोंढा, बेलगावी, मिरज, पुणे, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल तथा झांसी इन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 12 एसी थ्री तथा 4 स्लीपर कोच होंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें।