म्यांमार : आंग सान सू की की रिहाई की मांग की

नैपीटॉ (हि.स.)। म्यांमार की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने मंगलवार को उसके शीर्ष नेता आंग सान सू की और अन्य नेताओं की रिहाई की मांग की है।

पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पार्टी की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति विन मिंट और स्टेट काउंसलर आंग सान सू की सहित सभी शीर्ष नेताओं को रिहा कर दिया जाए। पार्टी ने कहा कि हम इस पूरी प्रकिया को इतिहास में एक दाग के रूप में देखते हैं।

उल्लेखनीय है कि नवम्बर में हुए संसदीय चुनाव में सत्ताधारी एनएलडी पर चुनावी धांधली के आरोप लगे थे। इसमें एनएलडी की भारी जीत हुई। चुनाव में एनएलडी का मुख्य मुकाबला यूनियन सॉलिडरिटी एंड डवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) से हुआ। इस संगठन को सेना का संरक्षण प्राप्त है। चुनाव नतीजों के बाद यही संगठन चुनाव में एनएलडी पर धांधली का आरोप लगाते हुए मामला अदालत में ले गया।

error: Content is protected !!