मौरंग माफियाओं की दहशत से एआरटीओ सहमे, आडियो वायरल


हमीरपुर (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र और सिसोलर थाना क्षेत्र से निकलकर हमीरपुर जिला मुख्यालय होते हुये कानपुर की ओर जाने वाले हजारों की संख्या में ओवर लोड ट्रकों पर एआरटीओ शिकंजा कसने से हाथ खड़े कर दिये हैं। 
रविवार को सोशल मीडिया में वायरल आडियो ने अधिकारियों के अंदर व्याप्त माफियाओं के डर को उजागर कर दिया है। एआरटीओ ने मौरंग के ओवर लोड ट्रकों पर कार्यवाही करने के बजाय ये कह रहे हैं कि ये ट्रक गुंडे, लफंगे और माफियाओं के हैं। 
बता दे कि बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में मोरम के ओवर लोड ट्रक मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव इचौली से कपसा, टिकरी होते हुए सिसोलर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को पार करने के बाद सुमेरपुर और हमीरपुर जिला मुख्यालय से कानपुर लखनऊ की ओर जाते हैं। इन ओरवलोड ट्रकों के कारण इचौली अंडर ब्रिज पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। साथ ही टिकरी पंधरी मार्ग में भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं। कई सालों से लगातार चलने वाले इन ओवर लोड ट्रकों से यहाँ की सड़कों पुलों की दयनीय हालत को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है। इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरह से आंख और कान बंद किये बैठा है। 
इसी समस्या को लेकर आज एक आडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें इचौली निवासी एक एनजीओ कार्यकर्ता एवं एआरटीओ हमीरपुर के बीच हुई बातचीत सुनाई गई है। 
इस आडियो में ओवरलोड मोरम के ट्रकों पर कार्यवाही करने की बात जब एनजीओ कार्यकर्ता ने एआरटीओ से कही तो एआरटीओ का जवाब था कि जो भी ओवरलोड मोरम के ट्रक इस क्षेत्र से निकलते हैं। वो गुण्डों, लफंगों और माफियाओं के हैं। इनको रोक पाना उनके बस की बात नहीं है। इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी पहले ट्रकों को पकड़ें तभी वहां पहुंच कर मैं इनका चालान कर सकता हूँ। मेरे अकेले के बस में इन्हें रोक पाना नहीं है। इतना ही नहीं एआरटीओ का कहना है कि उन्हें अकेले वहां मरना नहीं है।
 यह बात लगभग सभी अधिकारियों के संज्ञान में है कि इचौली और सिसोलर थाना क्षेत्रों से होकर प्रतिदिन हजारों ओवर लोड मोरम के ट्रक बीते कई साल से लगातार निकलते हैं फिर भी ये अधिकारी इनके खिलाफ कार्यवाही करने से बचते हैं। 

error: Content is protected !!