मैनपुरी:30 केंद्रों पर नहीं है कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन, निराश होकर वापस लौट रहे लोग


मैनपुरी \जिले के चिन्हित 65 केंद्रों में से मात्र 35 पर ही टीकाकरण हो रहा है। 30 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। 
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोरोना टीकाकरण कराने की अपील कर रहा है। लेकिन हालात यह हैं कि मैनपुरी जिले के चिन्हित 65 केंद्रों में से 30 पर वर्तमान में वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। इस कारण इन केंद्रों पर पहुंचने वाले लोग निराश होकर घर लौट रहे हैं। जिन लोगों को पहला डोज लग चुका है उन्हें दूसरे डोज के समय से लगने की चिंता सता रही है। 
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से बढ़ने के कारण लोगों का टीकाकरण के प्रति रुझान भी बढ़ गया है। लेकिन ऐसी स्थिति में जिले में वैक्सीन की कमी पड़ गई है। 
जिले के चिन्हित 65 केंद्रों में से मात्र 35 पर ही टीकाकरण हो रहा है। 30 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इससे इन केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को निराश ही लौटना पड़ रहा है। केंद्रों पर मौजूद लोग भी टीकाकरण वैक्सीन कब उपलब्ध होगी का जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं।
दूसरे डोज के लिए दूरराज जा रहे लोग 
जिन लोगों को पहला डोज लग चुका है। 45 दिन के अंदर उन्हें दूसरा डोज लगवाना है। लेकिन नजदीकी केंद्र जहां उन्होंने पहला डोज लगवाया था वहां वैक्सीन नहीं है। मजबूरी में लोगों को दूसरे केंद्रों पर पहुंचकर दूसरा डोज लगवाना पड़ रहा है। 
50 हजार डोज के लिए भेजा मांग पत्र 
सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि शुक्रवार तक वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है। इसके लिए वाहन भेजा गया है। जिले में टीकाकरण के लिए 50 हजार डोज वैक्सीन का मांग पत्र भेजा गया है। लोग धैर्य बनाए रखें विकास खंड स्तर पर एक-एक केंद्र पर वैक्सीन उपलब्ध है। 
इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल, अर्बन सीएचसी आगरा रोड और हिंदपुरम पर भी वैक्सीन उपलब्ध है। 45 साल से ऊपर के सभी लोग टीकारकण कराएं। एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी टीकाकरण का लाभ दिया जाएगा। 
सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी शीघ्र दूर होगी। 50 हजार डोज के लिए मांगपत्र भेजा गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज शाम को वैक्सीन लेने के लिए वाहन भी भेजा जा रहा है। कितनी वैक्सीन मिलेगी ये तो कल ही बताया जा सकता है। 

error: Content is protected !!