मुठभेड़ में पकड़ा व्यापारी का अपहरण कर छह लाख की फिरौती लेने वाला 25 हजार का इनामी
अलीगढ़(एजेंसी)। जनपद अलीगढ़ के थाना मडराक पुलिस ने बुधवार को आसना पुलिस चौकी के पास मुठभेड़ के बाद व्यापारी का अपहरण कर छह लाख की फिरौती लेने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही, एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि थाना इगलास में एक व्यापारी का अपहरण अपहरण कर छह लाख की फिरौती लेने की घटना में 25 हजार का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर जयपाल को दौराने पुलिस मुठभेड मडराक पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को इसके पास से एक तमंचा, 5 कारतूस, चोरी की बाइक, पुलिस की वर्दी व फिरौती की रकम से हिस्से में आये 15 हजार रुपये मिले है।
उन्होंने बताया कि एसओ मडराक राजीव कुमार, एसआई अमित कुमार मय पुलिस पार्टी के साथ आसना के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखे। जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा किया और में गन्दा नाला बाईपास आगरा रोड पुलिया के पास भकरौला से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा साथी पप्पी निवासी राया जनपद मथुरा मौके से भागने में सफल रहा। ज्ञात हो कि बीती 16 जून को लक्ष्मी स्टील के मालिक सुरेन्द्र कुमार जिन्दल का अपह्ररण कर फिरोती लेने के मुकदमें में पकड़ा गया बदमाश फरार चल रहा था।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।बदमाश जयपाल थाना कोतवाली जनपद मथुरा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसका एचएस नम्बर 17 ए है। इसके खिलाफ जनपद अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, इटावा के सहित हरियाणा के फरीदाबाद में कुल 17 मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजीव कुमार, एसआई अमित कुमार, कॉन्स्टेबल प्रेमवीर सिंह, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार शामिल रहें।