मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे वाराणसी, करेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी (हि.स.)। विकास कार्यो को रफ्तार देेने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम शहर में आयेंगे। दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। हर दौरे की भांति मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के पूर्व विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

शुक्रवार को जिले में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरे दिन चलती रही। अफसर अपने कार्यालय में बैठे फाइलों को अपडेट करने में जुटे रहे। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री देव दीपावली की तैयारियों के अलावा इसके स्वरूप पर भी चर्चा करेंगे। वहीं तय करेंगे कि देव दीपावली पूर्व के वर्षो की भांति होगी या फिर कोरोना काल में परंपरा का निर्वहन होगा। 
बताते चले, मुख्यमंत्री को वाराणसी में आज शाम ही आना था। लेकिन अपरिहार्य कारण से उनका आना टल गया। मुख्यमंत्री चित्रकूट में तय कार्यक्रम में भाग लेने चले गये। मुख्यमंत्री जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सीधे वाराणसी आयेंगे। 

error: Content is protected !!