Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमास्क चेकिंग के दौरान युवक ने चौकी इंचार्ज को जड़ा थप्पड़, मौके...

मास्क चेकिंग के दौरान युवक ने चौकी इंचार्ज को जड़ा थप्पड़, मौके से हुआ फरार

कुशीनगर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सूबे की योगी सरकार ने मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटने और जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं. योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि, पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1000 जुर्माना उसके बाद जुर्माना 10 हजार रुपये वसूलने का आदेश जारी हुआ है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पुलिस को कोविड गाइडलाइन का पालन करवाना भारी पड़ रहा है. ताजा मामला कुशीनगर जनपद का है, जहां बिना मास्क के घूम रहे युवक को पुलिस ने रोक कर डांटा तो वह चौकी इंचार्ज को ही तमाचा जड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी युवक को दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किए लेकिन युवक फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक की पहचान में लगी है. 

मास्क चेकिंग के दौरान जड़ा थप्पड़

कुशीनगर के पटहेरवा थाने के फाजिलनगर कस्बे में चौकी इंचार्ज अपनी गाड़ी में बैठकर मास्क चेकिंग करने के साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे थे. इस बीच एक युवक बिना मास्क के बाजार में घूम रहा था. चौकी इंचार्ज ने युवक को बुलाकर मास्क लगाने के बारे में पूछा तो उसने उल्टा जवाब दिया. जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने उसे धीरे से थप्पड़ मारकर आगे से मास्क पहनकर घर से निकलने की चेतावनी दी. थप्पड़ खाते ही युवक भी आपे से  बाहर हो गया और उसने भी गाड़ी में बैठे चौकी इंचार्ज को थप्पड़ जड़ दिया. पास में खड़े पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक दौड़कर भाग निकला. युवक को पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी दौड़ा लेकिन युवक फरार हो गया था. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. 

RELATED ARTICLES

Most Popular