महिला कर्मचारियों को 10 दिन की ‘पीरियड लीव’ देगी जोमैटो
बिजनेस डेस्क
नई दिल्ली. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शनिवार को कहा कि वो अपने महिला और ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को हर साल 10 दिन की ’पीरियड लीव’ देगी. इस बारे में जोमैटो के ब्म्व् ने कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा, सत्य और स्वीकृति की संस्कृति को बढ़ावा देना है. जोमैटो देश की उन चुनिंदा कंपनी में से है, जहां महिला कर्मचारियों के लिए इस तरह की कोई पॉलिसी है. लाइवमिंट ने एक रिपोर्ट में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के हवाले से लिखा, ’पीरियड लीव के लिए अप्लाई करते समय किसी शर्म या स्टिग्मा का एहसास नही होना चाहिए.’ साल 2008 में शुरू हुई फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अब देश की जानी मानी कंपनियों में से एक है. फिलहाल इसमें पांच हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
गोयल ने कहा, ’आप इंटर्नल ग्रुप्स या ईमेल पर स्वच्छंदता से लोगों को बता सकती हैं कि आपने पीरियड लीव के लिए अप्लाई किया है.’ गोयल ने पुरुष कर्मचारियों के लिए इस ईमेल में एक विशेष नोट के तौर पर लिखा, ’अगर हमारी महिला सहकर्मी हमें बताती हैं कि उनका पीरियड है तो इससे हमें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. यह जीवन का एक हिस्सा है. हम पूरी तरह से नहीं समझ सकते हैं कि इस दौरान महिलाओं को किस तरह के दर्द से गुजरना पड़ता है, लेकिन अगर वो कहती हैं कि उन्हें आराम की जरूरत है तो हमें यह समझना होगा. कई महिलाओं के लिए यह अत्यधिक पीड़ादायक होता है और हमें उन्हें सपोर्ट करना होगा. अगर हमें सही मायने में अपने यहां सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देना है तो इसका ख्याल रखना होगा.’