मणिपुर में कल से दो हफ्ते के लिए लगेगा पूरी तरह लॉकडाउन
राज्य डेस्क
इंफाल। मणिपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। मणिपुर में कल यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले चौदह दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन किया जाएगा। यहां पर मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार कर गया। राज्य में कुल 2015 कोरोना केस में से 631 अभी सक्रिय केस हैं। मंगलवार को कोविड-19 से 6 लोगों ने रिकवर किया, जिसके बाद रिकवरी करने वालों की कुल संख्या राज्य में 1384 हो गई। राज्य में कोविड-19 से रिकवरी रेट 68.68 फीसदी है। इससे पहले, थउबाल के डिप्टी कमिश्नर एन. बंदना देवी ने लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए पूरे जिले में कर्फ्यू लागू कर दिया। थउबाल जिले के तीन इलाके- थउबाल खोउनोउ, मोइजिंग ग्राम पंचायत एरिया और हेरोइक पार्ट-3 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
मणिपुर में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम भी सूचीबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के तहत मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों के घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक बयान के मुताबिक मणिपुर की राज्यपाल नज्मा हेपतुल्ला एवं मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के अलावा उनके राज्य सरकार के मंत्री, सांसदों और विधायकों के भी इम्फाल से इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। बाह्य स्रोतों से वित्त पोषित ’’मणिपुर जलापूर्ति परियोजना कुछ इस तरह से तैयार की गई है जिससे कि ग्रेटर इम्फाल योजना क्षेत्र, 25 कस्बों और 1731 ग्रामीण बस्तियों के शेष बचे परिवारों को ताजा जल के घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) मुहैया कराए जा सकें।