मटेरा व नवाबगंज पुलिस ने गौकशी के 13 वांछित अभियुक्तों को दबोचा

संवाददाता

बहराइच। जिले के मटेरा व नवाबगंज थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान 13 गौकश गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि बीती रात एक संयुक्त आपरेशन के दौरान पिपरहवा के दक्षिण तरफ सरयू नहर के पास से मुकदमा अपराध संख्या 105/2020 अन्तर्गत धारा 379 भादवि व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित 13 अभियुक्तों को दो अदद बोगदा, तीन अदद छूरी, एक अदद सूजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में युनुस उर्फ पहुना पुत्र पहलवान तकिया अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज, याकूब उर्फ बनरू पुत्र मो. सकूर उर्फ रघु तकिया अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज, रज्जब पुत्र रंजीत उर्फ भोभ्भल निवासी तकिया अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज, अल्ला रखा पुत्र अख्तर अली निवासी शंकरपुर चौराहा थाना मटेरा, निसार पुत्र नईम निवासी शंकरपुर चौराहा थाना मटेरा, शब्बीर खां पुत्र ताहिर खां निवासी कल्यानपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, अकील खां पुत्र रमजान खां निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, इश्तिखार पुत्र निसार निवासी कल्यानपुर थाना मल्हीपुर श्रावस्ती, मेहर अली पुत्र नईम अली निवासी गुलरा मटेरा, दिलदार उर्फ सिप्पल पुत्र मोहसिन निवासी सलारपुर थाना मटेरा, निबरु उर्फ फारुक पुत्र मो. हनीफ निवासी तकिया थाना नवाबगंज, शब्बीर पुत्र चिन्कू निवासी बैरागीगांव थाना मटेरा तथा शरीफ पुत्र मुसीबत निवासी बैरागीगांव थाना मटेरा जनपद बहराइच शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र थाना मटेरा व प्रभारी निरीक्षे अशोक कुमार सिंह थाना नवाबगंज, उप निरीक्षक रियाज अहमद, सुधीर कुमार त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी सत्यनरायण गिरी, आरक्षी विनोद सिंह, शशिकान्त सिंह, इकबाल अहमद, संतोष कुमार चौधरी, दीपक कुमार, आरक्षी चालक महेश यादव शामिल थे।

error: Content is protected !!