भादों पूर्णिमा पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
मीरजापुर (हि.स.)। भादों पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां के दर्शन के लिए भक्त घंटों कतार में खड़े रहे। पूर्णिमा पर विंध्यधाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाने के बाद विधिपूर्वक मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया।
सोमवार की भोर मंगला आरती के बाद से ही मंदिर परिसर पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए नर-नारियों का तांता लगा रहा। पूर्णिमा के कारण विंध्यधाम में उमड़ी भीड़ के चलते घंटों कतार में खड़े रहने के बाद श्रद्धालु मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद भक्तों ने समस्त देवी-देवताओं के मंदिरों में शीश झुकाया और सुख समृद्धि की कामना की। विंध्य पर्वत पर विराजमान मां अष्टभुजा व मां काली के चरणों में भी शीश नवाया। छोटे-बड़े सभी मां की भक्ति में तल्लीन दिखाई दिए। श्रद्धालुओं की भीड़ देख दुकानदार भी काफी खुश दिखे। दर्शन-पूजन के बाद मंदिर से निकलते समय श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की।
मां के भरोसे गंगा में लगाई डुबकी
विंध्याचल में पूर्णिमा के अवसर पर दर्शनार्थी गंगा में स्नान करने के लिए काफी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंच रहे थे। जैसा कि पहले जिला प्रशासन ने कहा था कि गंगा घाटों पर मां के भक्तों के लिए बैरिकेडिंग और जाल की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन ऐसा कहीं नहीं दिखा और भक्त खतरों से खेलते हुए मां के भरोसे गंगा स्नान कर रहे थे। जबकि अभी हाल ही में कई श्रद्धालु प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी की भेंट चढ़ चुके हैं। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद भी प्रशासन की अनदेखी कहीं भारी न पड़ जाए।