भवन निर्माण का धन न मिलने से निर्माण कार्य रूका

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला,बलरामपुर । नवनिर्मित आर्युवेदिक चिकित्सालय श्रीदत्तगंज के भवन निर्माण का धन सरकार से लगभग छः माह से न मिलने से निर्माण कार्य रूका पड़ा है। छः माह से निर्माण कार्य दूसरी किश्त न मिलने पर निर्माण दायी सस्था अधूरा कार्य करके फरार हो गई है।
बताते चलें कि सरकार ने किराये पर चल रहे आर्युवेदिक भवन को देखते हुए नये भवन के निर्माण के लिए ग्राम लखमा मे लगभग छाछठ लाख रुपए की स्वीकृति दी है। उसके लिए पहली किश्त निर्माण दायी सस्था को दे दिया था। पहली किश्त मिलने पर सस्था ने चिकित्सालय भवन व कर्मचारी आवास बनवाया। उसके बाद सरकार ने कोई किश्त छः माह से नहीं दिया। दूसरी किश्त न मिलने पर सस्था निर्माण कार्य छोड़कर फरार हो गई। निर्माण कार्य ठप होने पर मजबूरन सरकार चिकित्सालय को किराए के भवन में चला रही है।‌ निर्माण कार्य रुक जाने से चिकित्सालय के लिए पानी की टंकी, बिजली, बाउन्डी व अन्य प्रस्तावित निर्माण नहीं कर सकी। सरकार से धन न मिलने पर नये आयुर्वेदिक भवन का निर्माण कार्य रुका पड़ा है।

error: Content is protected !!