भगवान बुद्ध की कर्मभूमि के नशा मुक्ति हेतु 15 से फिर अभियान चलाने की तैयारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। श्रावस्ती की जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी भगवान बुद्ध की कर्मस्थली को पूरी तरफ से नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं। अपनी तैनाती के बाद से ही से वह इसके लिए अभियान चला रही हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान अभियान के शिथिल पड़ने के बाद एक बार फिर उसे गति देने की तैयारी है। आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक बार फिर नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में रूपरेखा तैयार की गई।
जिलाधिकारी ने नशामुक्ति भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में एक टीम के रूप में युद्ध स्तर पर अभियान चलाना है, जिसे नये तरीके से जन-जन तक पहुंचाकर इस बुराई को खत्म किया जाए। नशा मुक्त भारत अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग तथा स्काउट गाईड को जो उतरदायित्व दिये गये है, उनकी अक्षरशः पालन सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि राजकीय विभागों के अलावा नशा मुक्त भारत अभियान में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाये, जिससे इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण के माध्यम से अभियान को आगे बढ़ाना है, नशा करने वाले नागरिकों को शिविर लगाकर मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को कोरोना काल के दौरान थोड़ी सावधानी के साथ नियमों व गाईड लाइन की पालन करते हुए चलाया जायेगा तथा सामाजिक दूरी की पालन करते हुए शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान की जागरूकता के लिये सामुदाय के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाये। नशा मुक्त अभियान में विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर दूरी तक तम्बाकू की ब्रिक्री न हो, कही पर ऐसा हो रहा है, इसकी सूचना शिक्षा विभाग के माध्यम से आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू, मदीरा, गुटका आदि इस क्षेत्र में नशें का एक बड़ा कारण है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानो के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान प्रचार-प्रसार किया जाए और एनजीओ के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए। जिससे की जनपद को नशा मुक्ति किया जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राना, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसल प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, प्राचार्य अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज ज्योति प्रकाश पाण्डेय, एसएसबी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह, एनजीओ गुलिस्ता फाउण्डेशन गुलशन जहां उपस्थित रहे।