बेसिक शिक्षा विभाग में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा

शासन के निर्देश पर एक से 15 सितंबर तक बेसिक शिक्षा विभाग में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र के अयाह गांव में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक सहभागिता और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पांडेय ने बताया कि इसके तहत भडजोतिया मजरे में ‘जागरुकता गोष्ठी’ का आयोजन कर अभिभावको समेत ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में बताया गया। शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने उपस्थित ग्रामवासियों को साफ पानी पीने, शौच के बाद व भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धुलने, अपने आस -पास पानी जमा न होने देने, घर और आस -पास सफाई रखने, शौचालय का प्रयोग करने, साफ और ताजा भोजन करने के बारे मे बताया। इस दौरान स्कूल के नन्हे बच्चों ने भी “हम सबने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है” जैसे स्वच्छता नारों से लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर विनोद कुमार, मो. नसीम अंसारी, हरि नारायण मिश्र, दिवाकर नाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!