बुधवार को भी गोण्डा में हाहाकार, मिले 39 नए मरीज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले में बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्टों में से 39 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या सवा तीन सौ के आसपास पहुंच गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 16 मरीज नगर क्षेत्र के, आठ मरीज कर्नलगंज के, चार मरीज मनकापुर के, 02-02 मरीज इटियाथोक, परसपुर व रुपईडीह के तथा एक-एक मरीज नवाबगंज, पण्डरी कृपाल, हलधरमऊ, वजीरगंज व झंझरी विकास खण्ड के हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 16933 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें आज तक 16146 रिपोर्ट मिल गई है। 787 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। आज 390 नमूने संकलित कर जांच के लिए भेजे गए हैं। इस बीच एससीपीएम अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो जाने की खबर है। 229 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जिले में वर्तमान में 06 कलस्टर व 50 कंटेनमेण्ट जोन सक्रिय हैं।