बिजनौर : नहर में नहाने के दौरान भाजपा नेता डूबे, तलाश जारी
बिजनौर(हि.स.)। शेरकोट थाना इलाके में रहने वाले भाजपा नेता की नहर में नहाने के दौरान डूब गये। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय हरदीप सिंह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का शेरकोट मण्डल अध्यक्ष हैं। परिजनों के मुताबिक, रविवार को वह अपने दोस्त हरीश, पुष्पेन्द्र, अंकुर लक्ष्मीसेन के साथ नहाने के लिए गांव की पोशाक नहर पर गये। दोस्तों ने बताया कि नहर को पार करने के दौरान हरदीप गहरे पानी में चला गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद लेकर हरदीप की तलाश में जुट गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश के लिए नहर का पानी कम और बन्द कराने के लिए सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है। मौके पर पुलिस मौजूद है। पीएसी फ्लड कम्पनी को बुलाया जा रहा है।
नरेन्द्र