बागपत में 15 फीट नीचे धंसी रसोई , महिला घायल
बागपत (हि.स.)। नगर के मुगलपुरा मोहल्ले में रविवार को अचानक ही रसोई जमीन में पंद्रह फीट नीचे धंस गयी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं रसोई का सभी सामान जमीन में पहुंच गया। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इतना ही नहीं सीढी लगाकर सभी सामान बाहर निकाला गया।
नगर के मुगलपुरा मोहल्ले में श्रीयमुना इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर वशिष्ठ का मकान है और वह अपने परिवार के साथ वहां रहते हैं। रविवार की दोपहर को तीन बजे के करीब उनकी पत्नी गंगा देवी रसोई में काम कर रही थी। अचानक ही रसोई पंद्रह फीट नीचे जमीन के अंदर चली गयी और जमीन में रसोई के पहुंचते ही महिला ने शोर मचा दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। शोर शराबे की आवाज सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे। उसके बाद महिला को जमीन के नीचे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रसोई के जमीन में चले जाने के कारण सभी सामान अंदर चला गया था। बाद में सीढी लगाकर जमीन के अंदर से लोगों ने सामान बाहर निकाला। वहीं इस हादसे को देखकर सभी के पैरों तले से जमीन सिंसक गयी। वहीं पडोसी के मकान में भी दरार आ गयी।