बस्ती (हि.स)। जनपद के सोनहा थाना के अंतर्गत भानपुर रुधौली मार्ग पर खैरा गांव के पास थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा और नारकोटिक टीम प्रभारी योगेश सिंह द्वारा कार्यवाही के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां चली। जिसमें अजय दुबे उर्फ छोटू के पैर में गोली लगी। इस कार्यवाही में अजय दुबे, रंजीत यादव, सुरजीत बिंदु व उग्रसेन चौरसिया को गिरफ्तार किया। उनके पास से देसी तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस एक देसी तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 26 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के 6 मोबाइल एक स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर प्लेट की और 25 हजार रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि चारों लोगों का एक गैंग है। ये लोग जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मऊ व अन्य आसपास के जनपदों में एटीएम मशीन के पास इसी कार से जाकर रेकी करते हैं। जब कोई भोला-भाला बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाओं से एटीएम बदलकर पिन जान लेते हैं तथा वहाँ से कुछ दूरी पर जाकर दूसरे एटीएम मशीन या पेट्रोल पम्प वगैरह से स्वैप करके पैसा निकाल लेते हैं तथा आपस में बांट लेते हैं। बस्ती जनपद में पाँच जुलाई को रूधौली में एक महिला से एटीएम बदल कर बाँसी पेट्रोल पम्प व एटीएम मशीन से कुल नब्बे हजार निकाल लिये थे। कल भी ये लोग घोषी जनपद मऊ से एटीएम बदले तथा बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से पैसा निकाले थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि इनका गिरोह कई जिलों में सक्रिय था।
