Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती : अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन ने मिनट टू...

बस्ती : अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन ने मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जारी किया

बस्ती (हि.स)। जिले में शनिवार को सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। उनके आगमन और अन्य कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को मिनट टू मिनट जारी किया है।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर करीब तीन बजकर दस मिनट पर एपीएन डिग्री कॉलेज पहुंचेगा। 03:15 मिनट पर अमर शहीद सत्यावन सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे। तीन बजकर 35 मिनट पर शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यही से 189 करोड़ रुपये की 89 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके आगमन और कार्यक्रम स्थल को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular