बलिया में ददरी मेला लगने की उम्मीद बढ़ी, मंत्री आनंद ने अनशन तुड़वाया

बलिया (हि.स.)। ऐतिहासिक ददरी मेला लगने की उम्मीद बंध गई है। जिला प्रशासन द्वारा ददरी मेला स्थगित किए जाने के बाद ‘समर्थन ददरी मेला’ आंदोलन के तहत भृगु मन्दिर के सामने आमरण अनशन पर बैठे युवाओं को राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।
अनशन पर बैठे सभासद विकास पाण्डेय लाला, सागर सिंह राहुल, रूपेश चौबे, अंकित सिंह, धनजी यादव व रवि सोनी का अनशन समाप्त कराने से पहले राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि ददरी मेला न सिर्फ जिले की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर है, बल्कि यह व्यावसायिक रूप से भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इस समय देश कोविड 19 की समस्या से जूझ रहा है। इसलिए देश में कई बड़े मेले स्थगित किए गए। ददरी मेला हमसब के लिए आस्था का विषय है। इसके लिए प्रयास जारी हैं। दीपावली के बाद नंदीग्राम के लिए भूमिपूजन को लेकर चर्चा होगी। जबकि ददरी मेला को लेकर भी बैठक होगी। उन्होंने कहा कि ददरी मेला को राज्य मेले का दर्जा के लिए प्रयास चल रहे हैं। शीघ्र ही इस पर भी सफलता मिलेगी। उनके इस आश्वासन पर युवाओं ने अनशन समाप्त कर दिया।

error: Content is protected !!