बलिया कांड : बोले नेता प्रतिपक्ष, पीड़ित परिवार को पचास लाख व नौकरी दे सरकार
बलिया (हि.स.)। पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ फायरिंग और उसमें एक युवक की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दुर्जनपुर की घटना को कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का उदाहरण बताते हुए मृतक के परिजनों को पचास लाख के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की।
सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार ‘पांडेय’ कान्ह जी के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि दुर्जनपुर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई फायरिंग की यह घटना दर्शाती है कि कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि दुर्जनपुर कांड के पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाय।
दुर्जनपुर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दुर्जनपुर गांव में पीड़ित परिवार से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री दयाराम पाल, पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल पाल, जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, पूर्व सांसद डॉ. रामशंकर विद्यार्थी, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संग्राम यादव व पूर्व मंत्री नारद राय शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल 17 अक्टूबर को दुर्जनपुर में पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सौंपेगा।