Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर :सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा का जनसंपर्क के दौरान विरोध, वीडियो...

बलरामपुर :सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा का जनसंपर्क के दौरान विरोध, वीडियो वायरल

बलरामपुर(हि.स.)। श्रावस्ती लोकसभा सीट के इंडी गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जनसंपर्क के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पांच वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं।

सोशल मिडिया पर वायरल विडियो श्रावस्ती लोकसभा सीट के जमुनहा का है। यहां पर श्रावस्ती लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी व वर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने पहुंचे थे। लोगों ने सड़क पर जलभराव दिखाते हुए उनसे पांच वर्ष के विकास का हिसाब मांगा। लोगों ने चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक क्षेत्र में न आने व लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज करने का भी आरोप लगाया।

इस पर सपा प्रत्याशी कोई जवाब दिए बगैर लोगों को समझाते हुए मुस्कुरा कर समर्थकों के साथ वहां से चले गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिए हैं।

प्रभाकर/दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular