बलरामपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता

बलरामपुर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों एवं जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात् अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पाकड़, पीपल, बरगद का वृक्ष रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कई प्रकार के वृक्ष रोपित किये गये। इस दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य बचाव को अपनाते हुये धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर एसडीएम अजीत कुमार जायसवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, अपर कोषाधिकारी राजू कनौजिया, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, नाजिर बाबू राम पाण्डेय, डा. कपिल मदान, संजीव कुमार श्रीवास्तव, खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह, होमगार्ड कमान्डेन्ट, अपर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय, विकास भवन, पुलिस कार्यालय, समस्त तहसील, समस्त विकास खण्ड, बीएसए कार्यालय, डीआईओएस कार्यालय व समस्त सरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों/अर्धसरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया व धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

error: Content is protected !!