बदायूं : प्रधान पद के दावेदार की शराब पार्टी-दो की मौत
बदायूं । अयोध्या के बाद अब जिले मंे एक प्रधान पद के दावेदार द्वारा दी गयी शराब पार्टी ने दो की जान ले ली। जबकि तीसरे की आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। पुलिस ने आरोपी दावेदार समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव टिकलापुर में हुई। यहां प्रधानी के दावेदार द्वारा कई दिन से लोगों को पंगत बैठा कर शराब पिलाई जा रही थी। गुरुवार रात भी यह सिलसिला शुरू हुआ जिसमें गांव का संजय मौर्य (25), मुन्ने (50) व अमर सिंह भी शामिल हुए। बताया जाता है कि शराब पीने के कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो गांव वालों में हड़कंप मच गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां संजय को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अमर सिंह और मुन्ने को बरेली रेफर किया गया। अमर सिंह की आंखों का इलाज चल रहा है। वहीं मुन्ने की बरेली में मौत हो गई।