फिरोजाबाद (हि.स.)। एका थाना क्षेत्र स्थित गांव दलेलपुर में शनिवार को एक युवक ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं को घायल कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है।
एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना एका क्षेत्र के गांव दलेलपुर में एक शादी समारोह में सरला (45) शनिवार सुबह काम करने गई थी। तभी वहां उसका पति कुंवरपाल पहुंचा और पत्नी पर चाकू से वार करने लगा। मौजूद लोगों ने कुंवरपाल को पकड़ना चाहा तो उसने भागते हुए खुद को भी चाकू मार लिया, जिससे वह घायल हो गया। सरला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल कुंवरपाल को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी में आया है कि बिक रहे मकान को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। इसी को लेकर पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। मकान विवाद को लेकर ही कुंवरपाल ने अपनी पत्नी की हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
फिरोजाबाद: पत्नी की हत्या के बाद युवक ने खुद चाकू मारकर किया घायल
RELATED ARTICLES
